रायपुर

AIIMS के सिक्योरिटी कर्मी से मारपीट का मामला, इंचार्ज के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा थाने, गार्ड और कर्मियों में नाराजगी

रायपुर। AIIMS के सिक्योरिटी कर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। सिक्योरिटी कर्मी ने सिक्योरिटी इंचार्ज पर मारपीट का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत आमानाका थाने में की गई है. इसके अलावा AIIMS के डायरेक्टर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, सहित सुरक्षा अधिकारी को की है.

National: कृषि कानून की वापसी बिल संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही लोकसभा में होगा पेश

जानकारी के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड रीखी राम वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि 26 नवंबर को बंद कमरे  में असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर ने बंद कमरे में मारपीट की. इस दौरान अन्य गार्ड और कर्मचारी भी मौजूद थे. इस घटना के बाद से गार्ड और कर्मियों में नाराजगी है. गार्ड के साथ थाने पहुंचकर बाहर में प्रदर्शन किया.

नक्सलियों का उत्पात, किरंदुल से विशाखापटनम की और जा रही मालगाड़ी डीरेल, 50 से 60 हथियार बंद नक्सलियों ने दिया अंजाम

रीखी ने शिकायत की कॉपी पुलिस को देकर जांच की मांग की है. फिलहाल एम्स प्रबंधन और पुलिस मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

Related Articles

Back to top button