Corona: आखिर ये कैसी तस्वीर! अस्पताल के अंदर 1200 बेड्स फुल, एम्बुलेंस में इंतजार बेड खाली होने का इंतजार कर रहे मरीज

अहमदाबाद। गुजरात में इस वक्त कोरोना(Corona) की खतरनाक लहर चल रही है. बीते दिन भी राज्य में 6021 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए थे, जबकि 55 लोगों की मौत हुई थी. अहमदाबाद के अलावा सूरत, राजकोट जैसे शहरों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, अस्पतालों में मरीज़ों की भीड़ भी बढ़ रही है
(Corona) इसका असर अब अस्पतालों पर पड़ने लगा है. मरीज़ों को बेड्स के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है. अब अस्पताल में भर्ती होने के लिए लंबी वेटिंग चल रही है.
(Corona) अहमदाबाद (Ahmedabad) के सिविल अस्पताल के कैंपस में एम्बुलेंस कतारों के साथ खड़ी हैं, इनमें मरीज़ लेटे हुए हैं और अंदर बेड्स खाली होने का इंतजार कर रहे हैं.
अहमदाबाद के इस सबसे बड़े कोविड अस्पताल में 1200 बेड्स फुल हो चुके हैं, जिसके कारण मरीजों को बाहर रोका गया है. ऐसे में एम्बुलेंस में ही मरीज़ों को ऑक्सीज़न दिया जा रहा है.