Corona योद्धाओं ने खोला मोर्चा, निरन्तर कार्य मे रखने की मांग को लेकर रायपुर में आंदोलन शुरू

रायपुर। (Corona) अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों पर निरंतर रखने की मांग को लेकर 24 अगस्त से पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर शुरू कर दिये. 24 अगस्त से 28 अगस्त तक चलने वाले इस आंदोलन में प्रदेश के समस्त अस्थाई कोविड कर्मचारी जिसमें डॉक्टर माइक्रोबायोलॉजिस्ट नर्सिंग स्टाफ लैब तकनीशियन स्वास्थ्य संयोजक वार्ड बॉय कंप्यूटर ऑपरेटर सफाई कर्मी शामिल हो रहे हैं. (Corona) अस्थायी कोविड कर्मचारी स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि कोरोना काल के दौरान अस्थाई रूप से भर्ती स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य पर निरंतर रखा जाए एवं जिनकी सेवा समाप्त कर दी गई है उन्हें पुनः कार्य पर निरंतर रखा जाए इन मांगों को (Corona) लेकर अब आंदोलन कर रहे हैं.

Chhattisgarh: दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने राहुल से की मुलाकात, इधर बृहस्पति सिंह का मैसेज हो रहा वायरल……जानिए क्या लिखा उन्होंने

यह है उनकी मुख्य मांग

अस्थाई रूप से पदस्थ स्वास्थ्यकर्मियों की बस एक ही मांग है कि उन्हें कार्य पर निरंतर रखा जाए चाहे वह नियमित हो या फिर संविदा जिनकी जिनकी सेवा समाप्ति हो गई है उन्हें कार्य पर पुनः रखा जाए यह उनकी मुख्य मांग है.

मांग पूरी ना होने पर आगे भी आंदोलन होगा जारी

क्रांतिकारी कोरोना संघ के प्रदेश संयोजक विनय टंडन ने बताया कि ये आंदोलन तब तक नही रुकने  वाला जब तक प्रदेश के सभी कोविड 19 कर्मचारियों को कार्य पर निरंतर नहीं रखा जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

Exit mobile version