
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले T20 मैच का मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और तमाम राजनीतिक नेता आनंद लेंगे। सूत्रों के मुताबिक 90 विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मैच का आनंद लेंगे। 1 दिसंबर को राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया का T20 मैच खेला जाएगा।
सभी विधायकों के लिए टिकट बुक हो चुकी है। 3 तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं। इससे पहले एक तारीख को सीएम के साथ राजनीतिक लोग मैच देखेंगे।