नई दिल्ली। निजी अस्पतालों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कीमत तय कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविशील्ड की कीमत 780 रुपये प्रति डोज, कोवैक्सीन 1410 रुपये प्रति डोज और स्पूतनिक-V का दाम निजी अस्पतालों में 1145 प्रति डोज होगा. सरकार वैक्सीन पर 5 प्रतिशत जीएसटी भी लेगी. सभी वैक्सीन पर 150 रुपये प्रचि डोज सर्विस चार्ज लिया जाएगा.
21 जून से प्रधानमंत्री ने फ्री वैक्सीन का किया था ऐलान
सोमवार की शाम 5 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 जून से राज्यों को फ्री वैक्सीन मिलने का ऐलान किया था. दूसरे दिन यानी की मंगलवार से केंद्र सरकार वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने के एक्शन मोड में आ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 25 करोड़ कोविशील्ड और 19 करोड़ डोज कोवैक्सीन (covaccine) की शामिल हैं. इसके साथ ही ई -बायोलॉजिकल लिमिटेड (e-Biologicals Ltd.) के टीके की 30 करोड़ खुराक खरीदने का भी आदेश दिया है, जो सितंबर तक उपलब्ध होगी. सरकार ने इन कंपनियों को ऑर्डर की 30 फीसदी रकम एडवांस में ही जारी कर दी है.