नई दिल्ली। कोरोना (Corona Vaccine) संकट के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के आदेश दिए हैं. व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को रूसी अधिकारियों को अगले सप्ताह से कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक तौर पर स्वैच्छिक टीकाकरण शुरू करने का आदेश दिया.
गौरतलब है कि फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को यूनाइटेड किंगडम(United Kingdom) ने मंजूरी दे दी है.
Raipur: पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल पी.सी मनकोटिया का निधन, नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
अमेरिका और यूरोपीय संघ के फैसले से पहले फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने(Corona Vaccine) वाला यूनाइटेड किंगडम पहला पश्चिमी देश बन गया है. यह वैक्सीन अगले हफ्ते से ब्रिटेन में उपलब्ध होगा.