Corona Vaccination: लड़ेगा कोरोना से, प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाने वाला का आंकड़ा 50 लाख पार

रायपुर. (Corona Vaccination) छत्तीसगढ़ में 50 लाख से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक (25 सितम्बर तक) 50 लाख नौ हजार 759 लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं। राज्य में पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक कुल एक करोड़ 84 लाख 52 हजार 313 टीके लगाए गए हैं।
Bemetara: महिला से दुष्कर्म के बाद वीडियो किया वायरल, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 अब भी फरार
(Corona Vaccination)प्रदेश में तीन लाख दस हजार 234 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 124 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 57 लाख 26 हजार 428 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 70 लाख 87 हजार 768 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। (Corona Vaccination)वहीं दो लाख 59 हजार 881 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 50 हजार 123 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 27 लाख 94 हजार 880 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 17 लाख चार हजार 875 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।