Corona vaccination: जारी हुई सावधानियां और नियम, जानिए कैसे लगाया जाएगा टीका
रायपुर। (Corona vaccination) प्रदेश में कल से कोविड 19 टीकाकरण की शुरूआत हो रही है। कोविड 19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ सावधानियां और नियम जारी किए हैं। जिसके अनुसार गर्भवती और शिशुवती महिलाओं केा , 18 साल से कम उम्र केबच्चों को कोविड 19 वैक्सीन नही लगाई जाएगी।
(Corona vaccination) इसके अलावा कोविड 19 वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद एनाफिलेक्टिक रिएक्शन या एलर्जी आदि की शिकायत होने पर दूसरी खुराक नही दी जाएगी। (Corona vaccination) ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना वायरस के सक्रिय लक्षण पाए गए हैं या जो व्यक्ति कोविड पाजिटिव पाया गया है,
ऐसे कोविड पाजिटिव मरीज जिन्हे कान्वलेसेंट प्लाज्मा या एंटी -सार्स कोव 2 मोनो क्लोनल एंटी बाडी दिया गया हो, ऐसे व्यक्तियों को 4से 8 हफते बाद कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा ।
वर्तमान में अस्वस्थ व्यक्ति और अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर टीका लगाया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जिनके शरीर में कभी रक्त स्त्राव या खून के जमने जैसी परेशानियां आई हैं,उन्हे विशेष सावधानियों के साथ कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा