देश - विदेश

Corona Vaccination: NTAGI के प्रस्ताव को स्वास्थ्य़ मंत्रालय ने दी मंजूरी, अब गर्भवती महिलाएं भी ले सकेंगी वैक्सीन

नई दिल्ली।  (Corona Vaccination) गर्भवती महिलाएं भी अब कोरोना वैक्सीन लगवा सकती है. नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के प्रस्ताव को स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब कोई भी गर्भवती महिला CoWIN ऐप पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं, या सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकती है.

दूसरी लहर में गर्भवती महिलाएं हुई अधिक प्रभावित

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के स्ट़डी के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर का असर गर्भवती महिलाओं के अलावा बच्चों को जन्म दे चुकी महिलाओं पर अधिक देखने को मिला. गंभीर लक्षण वाले केस और मृत्यु दर भी पहली लहर के मुकाबले इस लहर में ज्यादा रहे.

(Corona Vaccination) इस स्टडी में गर्भवती और बच्चों को जन्म दे चुकीं महिलाओं के मामलों की पहली और दूसरी लहर के दौरान तुलना की गई. स्टडी के मुताबिक, दूसरी लहर में लक्षण वाले केस इस बार अधिक थे जो कि 28.7 फीसदी थे, जबकि पहली लहर में ये आंकड़ा 14.2 फीसदी तक था. वहीं, दूसरी लहर में मृत्यु दर 5.7 फीसदी था और पहली लहर में सिर्फ 0.7 फीसदी तक रहा था.

इस स्टडी को कुल 1530 गर्भवती और बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं पर किया गया, जिसमें से 1143 पहली लहर, 387 दूसरी लहर में शामिल थीं.

पहली और दूसरी लहर में मिलाकर कुल मृत्यु दर दो प्रतिशत था, जिसमें अधिकांश कोविड निमोनिया और सांस लेने में दिक्कत के मामले थे. स्टडी से साफ हुआ कि इस श्रेणी की महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन काफी जरूरी है.

Related Articles

Back to top button