संजय गुप्ता@कोरिया। (Corona Vaccination) प्रधानमंत्री के आह्वान पर 16 जनवरी से पहले फेस में छत्तीसगढ़ राज्य सहित कोरिया जिले में भी कोरोना वैक्सिंग टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमे कोरिया जिले में तीन जगह पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,चिरमिरी केंद्र ,मनेंद्रगढ़ केंद्र पर मेडिकल के प्रशिक्षित टीम के द्वारा टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।
(Corona Vaccination) ताजा जानकारी के मुताबिक 300 लिस्टिंग के अनुसार 170 लोगों को टीका दिया जा चुका है। कोरिया में तीनों टीकाकरण केन्द्र पर किसी प्रकार का मेजर साइड इफेक्ट्स नही पाया गया है। टीकाकरण के बाद लोगों को हल्का फुल्का बुखार महसूस हुआ। जो साइड इफेक्ट्स नहीं है। कोविड वेक्सीन के शुरूआती टिका लेने में लोग झिझक रहे थे। (Corona Vaccination) लेकिन अब लोगों के मन मे कोई संदेह नही रह गया है। पहले फेज में चिकित्सा से जुड़े स्वास्थ्यकर्ताओं को टीका दिया जा रहा है। साथ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानीन को टीका लगाया जा रहा है। जल्द ही प्रथम फेस पूर्ण कर लिया जाएगा।
वही बैकुण्ठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने लोगों से अपील की टीकाकरण के बाद भी मास्क का प्रगोग, हाथ धोने की प्रक्रिया, दो गज दूरी जैसे इत्यादि एहतियात बरतना जरूरी है।
कोरिया जिले के पटना सेक्टर में पदस्थ आरएचओ दिनेश कुमार साहू को जिले का पहला कोविडशील्ड टिका लगाया गया था। जिसमे कोरिया कलेक्टर सत्यनारायण राठौर व मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा व बैकुण्ठपुर विधायक अम्बिका सिहदेव भी मौजूद रहे थे।