Chhattisgarh
Corona Update: छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 27 नए मरीजों की पहचान, 30 मरीज हुए ठीक

रायपुर। (Corona Update) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 27 नए मरीजों की पहचान हुई है । वहीं 30 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
(Corona Update) प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 1, बेमेतरा से 1, रायपुर से 2, बिलासपुर से 3, रायगढ़ से 4, कोरबा से 3, जांजगीर-चांपा से 5, मुंगेली से 1, सूरजपुर से 2, जशपुर से 1, बस्तर से 1, दंतेवाड़ा से 1, सुकमा से 1, कांकेर से 1 नए मरीज शामिल है।
बता दें कि(Corona Update) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 05 हजार 269 हो गई है , जिसमें से 282 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 91 हजार 423 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13564 मरीजों की जान चली गई है।