देश - विदेश

Corona Update: संक्रमण की चपेट में देश की पहली कोरोना संक्रमित, डेढ़ साल बाद फिर से रिपोर्ट आई पॉजिटिव, नहीं लगवाई थी वैक्सीन, होम क्वारंटाइन में चल रहा इलाज

 

नई दिल्ली। (Corona Update) कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काफी हद तक अब कंट्रोल हो चुकी है. लेकिन केरल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. देश की पहली कोरोना पॉजिटिव की फिर से रिपोर्ट संक्रमित आई है. जिसके बा एहतियात बरतते हुए कोरोना मरीज को घर में ही क्वारंटाइन किया गया है. बता दें कि देश की पहली कोरोना मरीज मेडिकल की छात्रा है. जोकि चीन के वुहान से लौटी थी. वुहान वहीं शहर है जहां से निकलकर कोरोना पूरे विश्व में सुनामी ला दिया.

केरल के थ्रिसूर की रहने वाली कोरोना संक्रमित मरीज

देश में कोरोना(Corona Update) का पहला केस 30 जनवरी को सामने आया था. केरल के थ्रिसूर की रहने वाली मेडिकल स्टूडेंट कुछ चीन के वुहान से वापस भारत लौटी थी. तीन हफ्ते तक वो अस्पताल में भर्ती थी. 20 फरवरी 2020 को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था.

नहीं लगवाई थी वैक्सीन

डीएमओ डॉ. केजे रीना ने बताया कि अभी वो एसिम्प्टोमैटिक है, यानी की उसमे कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, उसे घर पर ही क्वारनटीन कर दिया गया है. (Corona Update) उसकी लगातार निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि उसने अभी तक कोरोना की वैक्सीन भी नहीं लगवाई थी.

पहले भी कई लोग हो चुके हैं संक्रमिच

हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है जब कोई दोबारा से कोरोना संक्रमित हुआ है. देश और दुनिया में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब कोई कोरोना से ठीक होने के बाद फिर से कोरोना संक्रमित हो गया.

Related Articles

Back to top button