देश - विदेश

Corona Update: देश में सामने आए इतने नए केस, 196 दिनों के सबसे कम एक्टिव केस, पढ़िए

नई दिल्ली। (Corona Update) भारत में त्योहारों का समय आ गया है और प्रशासन को चिंता है कि ऐसे समय में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं।

हालांकि भारत में एक्टिव मामलों की संख्या अब भी 3 लाख के नीचे हैं लेकिन हर रोज बढ़ रहे मामलों ने चिंता भी बढ़ा दी है। फिलहाल देश में कोरोना के 2,75,224 मामले हैं। ये 196 दिनों के सबसे कम एक्टिव केस हैं।

(Corona Update) वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो देश में अभी 97.86 प्रतिशत रिकवरी रेट है। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 28, 246 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। देश में कुल 3,30,43,144 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

(Corona Update) साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह भी अभी तीन प्रतिशत से कम है। सकारात्मकता दर 98 दिनों में सबसे कम 1.70 प्रतिशत है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर भी 1.76 प्रतिशत बना हुआ है. यह भी 32 दिनों में सबसे कम है।

Related Articles

Back to top button