Corona Update: प्रदेश में फिर बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, आज मिले 217 नए केस और 1 की गई जान, 359 मरीज हुए स्वस्थ

रायपुर। (Corona Update) प्रदेश में आज कोरोना के 217 नए मरीज पाए गए है। वहीं 359 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीजों की जान चली गई है।
(Corona Update) प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 9, बालोद से 2, कबीरधाम से 5, रायपुर से 11, धमतरी से 4, बलौदाबाजार से 21, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 15, रायगढ़ से 12, कोरबा से 3, जांजगीर-चांपा से 38, मुंगेली से 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4, सरगुजा से 4, कोरिया से 9, सूरजपुर से 4, बलरामपुर से 2, जशपुर से 13, बस्तर से 15, कोंडागांव से 5, दंतेवाड़ा से 7, सुकमा से 12, कांकेर से 8, नारायणपुर से 3, बीजापुर से 9 नए मरीज शामिल है।
Chhattisgarh: मीडिया विभाग की सूची निरस्त करने की सूचना, राष्ट्रीय महासचिव और छग प्रभारी और सह प्रभारी ने दी जानकारी
(Corona Update) बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 763 हो गई है , जिसमें से 3 हजार 241 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 84 हजार 015 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13507 मरीजों की जान चली गई है।