Corona Update News: आज प्रदेश में आए 165 नए मरीज, इन जिलों में बढ़ी संक्रमितों की संख्या, 2 मरीजों की गई जान

रायपुर। (Corona Update News) प्रदेश में आज कोरोना के 165 नए मरीज मिले है। वहीं 281 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 2 मरीजों की जान चली गई है।
(Corona Update News) प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 10, राजनांदगांव से 7, बालोद से 2, बेमेतरा से 2, कबीरधाम से 6, रईपुर से 16, धमतरी से 4, बलौदाबाजार से 1, महासमुंद से 3, गरियाबंद से 4, बिलासपुर से 6, रायगढ़ से 7, कोरबा से 6, जांजगीर-चांपा से 17, सरगुजा से 3, कोरिया से 8, सूरजपुर से 1, बलरामपुर से 1, जशपुर से 5, बस्तर से 14, कोंडागांव से 5, दंतेवाड़ा से 4, सुकमा से 10, कांकेर से 11, बीजापुर से 12 नए मरीज शामिल है ।
बता दें कि (Corona Update News) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख 99 हजार 853 हो गई है , जिसमें से 3 हजार 719 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 82 हजार 638 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13496 मरीजों की जान चली गई है।