BJP के अधूरे वीडियो के प्रचार पर CM बोले-अपनी पोजीशन बचाने के लिए बदनाम करने की रच रही साजिश

रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल सरगुजा के लिए रवाना हो चुके हैं। बीजेपी के अधूरे वीडियो के प्रचार पर कहा कि वह महिला अपनी बात कर रही थी, वो दुःखी थी अपनी पीड़ा बता रही थी, मुझे उस वक्त डांटना नहीं चाहिए, इस बात का मुझे दुःख है लेकिन बीजेपी इस तरह की वीडियो अपलोड कर निम्न स्तर की राजनीति कर रही है. वे अपनी पोजीशन बचाने के लिए बदनाम करने की साजिश रचते है.
बीजेपी के चेहरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह अब भी कह रहे हैं कि वे एक छोटा चेहरा है और पीएम मोदी की बड़ा चेहरा हैं, डी पुरंदेश्वरी कह रही है कि कोई चेहरा नहीं है उसके बाद भी वो खुद को छोटा चेहरा बनना चाहते हैं। गर्मी की छुट्टियां चल रही सीएम के दौरे पर बच्चे स्कूल कैसे जा रहे, बीजेपी के आरोप पर सीएम ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल जाऊंगा तो बच्चे मिलने आएंगे ही, बच्चो के परिजनों से मिल रहा हूं, आम के बगीचे, साल वृक्ष के नीचे बैठ रहे हैं, हमारा दौरा सामान्य है, जब रमन सिंह का दौरा होता था तो उनके दौरे में ही अरबों करोड़ों रुपए फूंक दिए जाते थे. हमारी योजनाओं से जनता काफी खुश है,
कृष्ण कुंज को लेकर भाजपा के बयान पर सीएम का पलटवार
पीपल बरगद के पेड़ गांव में ही देखने को मिलते हैं, जिसका विस्तार होना चाहिए, इससे भाजपा को क्या तकलीफ, भाजपा के लोग वोट के लिए भगवान को मानते है, चुनाव के समय में जय श्री राम बोलते हैं भगवान राम के मंदिर को लेकर काफी समय से केस चल रहा था, इन्हे लगा कि वोट मिल सकता है तब ये लोग आगे आए, संतोष पाण्डेय बताए कि इनकी सरकार ने बीते 15 साल में राम वन पथ गमन का विकास क्यों नहीं करवाया. राम कृष्ण शिव हमारे जनजीवन में रचे बसे हैं भाजपा हमे ना सिखाए।
कोयले को लेकर सीएम ने कहा
केंद्र की कोयला नीति असफल रही है, गर्मी के सीजन में यात्री परेशान है लेकिन उन्होंने रेल बंद कर दी, सबसे सस्ता यातायात का साधन ट्रेन था जिसे उन्होंने बंद कर दिया, क्या यह रेल बंद करने वाले हैं? सवाल इस बात का है, इन्होंने जो कोयले की नीति बनाई है उसे पूरा देश भुगत रहा है