Corona Update: देश में बेकाबू हुआ कोरोना की रफ्तार, 3.79 लाख से अधिक केस आए सामने, 3645 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली। (Corona Update) भारत में कोरोना विस्फोटक हो चुका है. 10 दिन से देश में 3 लाख से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जबकि 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.79 लाख से अधिक केस सामने आए हैं. (Corona Update) कुल केस की संख्या: 1,83,76,524 है. वहीं 3645 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. (Corona Update) इसके साथ कुल मौतों की संख्या: 2,04,832 पहुंच चुकी है. एक्टिव केसों की संख्या: 30,84,814 है।
महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना से बुरा हाल
कई राज्यों में कोरोना के कारण स्थिति भयावह होती दिख रही है, जिसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और दिल्ली में दिख रहा है. महाराष्ट्र में बीते दिन फिर 60 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए, जबकि 1000 के करीब मौतें दर्ज की गईं जो एक रिकॉर्ड है. वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो यहां भी हर रोज अब 350 से अधिक मौतें ही दर्ज की जा रही हैं, वहीं पॉजिटिव रेट भी 30 फीसदी से ऊपर बना हुआ है