देश - विदेश
Corona Update: देश में कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में 2 लाख के पार नए केस, 1038 मरीजों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। (Corona Update) कोरोना महामारी ने ताडंव मचा रखा है. देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड दो लाख नये मामले दर्ज किए गए।
(Corona Update) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,00,739 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गयी है। (Corona Update) वहीं इस दौरान 93,528 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,24,29,564 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 लाख को पार कर 14,71,877 हो गये हैं। इसी अवधि में 1038 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गयी है।