छत्तीसगढ़

समयावधि के बाद भी बार और शराब दुकानों का संचालन, जानिए वरिष्ठ विधायक कौशिक ने क्या कहा

रायपुर। समयावधि के बाद भी बार के संचालन को लेकर वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक का बयान सामने आाया है। उन्होंने कहा कि शराब दुकान और बार के नियम है। समय भी लिखा गया है। लगातार रायपुर के VIP रोड में घटनाएं घट रही है। युवक युवती रात तक डांस कर रहे हैं। बार में गोली चलने की घटनाएं घट रही है यह बेहद चिंताजनक विषय है।

सीएम से आग्रह किया गया है कि समय अवधि के बाद यह बार बंद होने चाहिए। यदि समय अवधि के बाद भी बार का संचालन होता है तो मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की बात कही है। इससे अपराधिक गतिविधियां कम होगी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से प्रदेश की छवि खराब हो रही है। आने वाले समय में सारे बार और शराब दुकान समय में बंद होगी।

क्वांटिफायबल डाटा को लेकर वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा – राजनीति के लिए क्वांटिफायबल डाटा बनाया गया था। और किस आधार पर दो विधेयक लाया गया। आरक्षण संबंधी और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश संबंध किस डाटा का प्रयोग किया गया था। किस डाटा का क्या उपयोग किया। सिर्फ भूपेश के अलावा कोई नहीं जानता इसलिए ,संक्षिप्त प्रश्न किया था। डाटा को सार्वजनिक कराएंगे तो मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम उसको देखते हैं। जल्दी निर्णय लेंगे करके और प्रदेश को जनता को अधिकार है कि क्वांटिफिएबल डाटा की क्या वस्तुस्थिति है। यह कोई राजनीति का विषय नहीं है। यह एक डाटा करप्शन है।

सदन में राजेश मूणत ने राशन कार्ड से आधार लिंक का मुद्दा उठाते हुए कहा -जब देशभर में प्रधानमंत्री द्वारा खाद्यान्न राशन प्रणाली चल रही और लगातार हर सरकार बार-बार राशन कार्ड छपाती है। अगर इसे आधार से लिंकिंग कर दिया जाए और उसका आधार कार्ड का नंबर उसके पास है तो यह लिंक से जुड़ जाएगा तो फिर राशन कार्ड की प्रक्रिया को बार-बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए मंत्री महोदय से आधार लिंक करने आग्रह करने के बाद मंत्री ने कहा यह प्रक्रिया चल रही है। अभी भी बहुत से काम उसमें बाकी है। जब ये पूर्ण हो जाएगा तो सिंगल विंडो राशन प्रणाली जो मोदी जी ने पूरे देश के अंदर लागू की वह छत्तीसगढ़ में भी हंड्रेड परसेंट पावरफुल हो जाएगी। आम जनता को राहत मिल जाएगा जितने भी राशन के झंझट होते हैं वह नहीं हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button