Pakistan में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, बेगुनाही का सबूत देते रहा, मगर गुस्साई भीड़ ने किया नजरअंदाज, पेड़ से बांधकर पीटा

इस्लामाबाद। पंजाब प्रांत के एक सुदूर गांव में भीड़ ने अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अधेड़ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था. साथ ही अपनी बेगुनाही का सबूत भी पेश करने का दावा किया था, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसकी दलीलों को नजरअंदाज कर दिया और उसे पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला.
मग़रिब के नमाज के बाद इकट्ठा हुए थे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों ने रविवार को मामले की जानकारी दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना शनिवार को जंगल डेरा गांव में हुई, जहां स्थानीय लोग मग़रिब (शाम) की नमाज़ के बाद इकट्ठा हुए थे.
उधर, पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है और इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए हैं.
दो महीने पहले कारखाने के कर्मचारी की पीट-पीटकर की थी हत्या
बता दें कि इससे पहले ईशनिंदा के आरोपों को लेकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के नाराज समर्थकों ने एक कपड़ा कारखाने के कर्मचारी की दो महीने पहले पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शरीर को आग के हवाले कर दिया था. मृतक श्रीलंका का रहने वाला था.