छत्तीसगढ़रायपुर

सराफा कारोबारी की हत्या मामले में चंद्राकर बोले- गृहमंत्री को सक्रिय नहीं बल्कि लापता मानता हूं

दुर्ग। जिले में दिन दहाड़े हुई कारोबारी की हत्या मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। विपक्षी पार्टी सरकार को घेरने से जरा से भी नहीं चूक रही है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इस वारदात के बाद सख्त तेवर में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह की वारदातें खासकर दुर्ग जिले में घटनाएं हो रही हैं पुलिस का खौफ नहीं दिखता।

दरअसल दुर्ग जिले के अमलेश्वर में गुरुवार को दोपहर के वक्त एक सराफा कारोबारी की हत्या कर दी गई। दो युवक ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आए थे। कारोबारी से गहनों को भाव पूछा मौका पाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना का CCTV फुटेज पूरे प्रदेश में वायरल है। 

मैं प्रदेश के गृहमंत्री को सक्रिय नहीं बल्कि लापता मानता हूं

अजय चंद्राकर ने अपने बयान में कहा- मैं प्रदेश के गृहमंत्री को सक्रिय नहीं बल्कि लापता मानता हूं। एक संवैधानिक औपचारिकता के लिए किसी नाम को गृहमंत्री लिख दिया गया है। ये गृहमंत्री विहीन प्रदेश है। कहीं भी पुलिस की धमक नहीं है। इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। अमलेश्वर में कारोबारी की इस तरह गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, वहीं इस जगह से कुछ दूर रायपुर में डीडी नगर इलाका जहां एक वकील ने डबल मर्डर कर दिया। ये बताता है कि पुलिस को लेकर कोई डर नहीं रह गया।

2 महीने के भीतर में 6 हत्याएं

दुर्ग जिले में दो महीने के भीतर 6 हत्याएं हो चुकी है। लोग डरे और सहमे हुए है। 20 अक्टूबर को सराफा कारोबारी की हत्या के बाद व्यापारियों में डर है। और पुलिस प्रशासन पर भी नाराजगी जाहिर की है। प्रदेश में जिस तरह की वारदातें खासकर दुर्ग जिले में घटनाएं हो रही हैं पुलिस का खौफ नहीं दिखता।

Related Articles

Back to top button