Corona Update: 475 नए कोरोना संक्रमित, 3 मरीजों ने तोड़ा दम, राजधानी में संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार…..पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

रायपुर। (Corona Update) महीनोंभर बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं। एक बार फिर राजधानी रायपुर में 100 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

(Corona Update)छत्तीसगढ़ में आज 475 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 129 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। (Corona Update)प्रदेश में अब तक 3890 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

आज 475 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 17 हजार 329 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 9 हजार 433 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4006 हो गई है।

Exit mobile version