Corona Update: देश में कोरोना के 42,766 नए मामले, 308 मरीजों ने गंवाई जान, सक्रिय मामले 4,367 की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। (Corona Update) देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 42,766 नये मामले दर्ज किये गये, जबकि 38091 लोगों ने इस महामारी को मात दी।
देश में शनिवार को 71 लाख 61 हजार 760 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 68 करोड़ 46 लाख 69 हजार 760 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
Chhattisgarh: स्कूलों में बेसलाईन आंकलन शुरू, कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चें होंगे शामिल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से (Corona Update) रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 88 हजार 673 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 091 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 21 लाख 38 हजार से अधिक हो गई है।
(Corona Update) इसी अवधि में सक्रिय मामले 4,367 बढ़कर चार लाख 10 हजार 048 पहुंच गये हैं। इस दौरान 308 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,05,989 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.24 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घटकर 97.42 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।