Corona Update: बीते 24 घंटे में 26,041 नये मामले, 276 मरीजों की मौत, 191 दिन बाद कोरोना के सक्रिय मामले सबसे नीचे

नई दिल्ली। (Corona Update) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही।  जिसके कारण इसके सक्रिय मामले 3836 कम होकर 299620 रह गए, जो 191 दिन का न्यूनतम स्तर है।

इस बीच देश में रविवार को 38 लाख 18 हजार 362 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 86 करोड़ 01 लाख 59 हजार 011 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

(Corona Update) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,041 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 36 लाख 78 हजार 786 हो गया है।

(Corona Update) इसी दौरान 29,621 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 31 हजार 972 हो गयी है। सक्रिय मामले 5856 घटकर दो, लाख 99 हजार 620 हो गये हैं। वहीं 276 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,47,194 हो गया है।

Kisan Protest: दिल्ली में कड़ी चौकसी, लाल किले और संसद की तरफ आवाजाही रोकी, अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.78 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.89 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 1872 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 163855 रह गयी है। वहीं 17658 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4441430 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 165 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24603 हो गयी है।

Exit mobile version