नई दिल्ली। (Corona Update) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 41 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 518 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,157 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख छह हजार 065 हो गया है। इस दौरान 42 हजार चार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ दो लाख 69 हजार 796 हो गयी है। (Corona Update) सक्रिय मामले 1365 घटकर चार लाख 22 हजार 660 हो गये हैं। इसी अवधि में 518 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 13 हजार 609 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.36 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.31 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।
(Corona Update) महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 902 घटकर 103745 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 8950 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5974594 हो गयी है जबकि 124 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 126851 हो गया है।