Corona Update: प्रदेश के लिए राहतभरी खबर! थमी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 566 नए मरीज,7 की मौत, पढ़िए जिलेवार आंकड़े

रायपुर। (Corona Update) छत्तीसगढ़ के लिए आज राहत भरी खबर है। आज प्रदेश में 566 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटे में 515 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 07 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।(Corona Update) प्रदेश में अब तक 3551 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
(Corona Update) रायपुर में आज 111 नये केस मिले हैं। वहीं दुर्ग में 53, राजनांदगांव में 26, बालोद में 20, बेमेतरा में 14, धमतरी में 16, बलौदाबाजार में 19, महासमुंद में 26, बिलासपुर में 45, रायगढ़ में 64, कोरबा में 31, जांजगीर में 32, सरगुजा में 19, सूरजपुर में 17, जशपुर में 13, कांकेर में 13 मरीज मिले हैं।
आज 566 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 93 हजार 178 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 82 हजार 760 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 6 हजार 867 हो गई है।