देश - विदेश

Corona Upadate: AY.4 वैरिएंट के चपेट में डबल वैक्सीनेटेड लोग, इस राज्य में मिले 6 मरीज, जानिए इसे लेकर एक्सपर्ट की राय

नई दिल्ली। कोरोना (Corona Upadate) के डेल्टा वैरिएंट का नया रूप AY.4 अब भारत में भी मिल गया है. एमपी में 6 मरीज इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. सीएमएचओ बीएस सैत्य ने बताया कि सभी मरीज पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थे.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या AY.4 वैरिएंट ज्यादा संक्रामक है? इस पर सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के पूर्व डायरेक्टर के मुताबिक AY.4 डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है. अभी इस बात के कोई सबूत नहीं है. (Corona Upadate) उन्होंने ये भी कहा कि ये नया वैरिएंट नहीं है. अभी इस बात के कोई सबूत नहीं है कि AY.4 के कारण ब्रेकथ्रू इन्फेक्श या री-इन्फेक्शन या संक्रमण बढ़ सकता है.

Mungeli: खेत में खेल रहे थे जुआ, मौके पर पहुंची पुलिस, आधे भागे और 5 चढ़े पुलिस के हत्थे

ब्रिटेन में मिले थे सबसे अधिक मामले

ब्रिटेन में AY.4 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. अमेरिका में भी इस वैरिएंट के मरीज मिले.

Lakhimpur Kheri Case: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- गवाहों को सुरक्षा, जांच में तेजी लाए सरकार

AY.4 के क्लिनिकल कैरेक्टरिस्टिक्स B.1.617.2 की तरह

(Corona Upadate) INSACOG के 20 सितंबर के बुलेटिन में कहा गया था कि महाराष्ट्र में हुई एक शुरुआती स्टडी में सामने आया था कि AY.4 के क्लिनिकल कैरेक्टरिस्टिक्स B.1.617.2 की तरह ही है. इस बुलेटिन में कहा गया था कि फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है. हालांकि, INSACOG के 13 सितंबर के बुलेटिन में कहा गया था कि डेल्टा और डेल्टा सब-लाइनेज वैरिएंट ऑफ कंसर्न्स बने रहेंगे.

Related Articles

Back to top button