छत्तीसगढ़बालोद

भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर भीषण हादसा, 6 लोगों की मौत, 7 अन्य घायल, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर आज सुबह हुए इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक बच्चा और 4 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा डौंडी थाना क्षेत्र के चौरापावड़ के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी के अनुसार, घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

इस खबर पर अपडेट जारी है

Related Articles

Back to top button