Corona: राज्य में आ सकती है फिर बढ़ी आफत, सरकार की बढ़ी चिंता, अब सख्त कदम उठाने की तैयारी

मुंबई। (Corona) पिछले दो सप्ताह से महाराष्ट्र में अचानक बढ़ते कोरोना के मामलों ने महाराष्ट्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है।मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे बड़े शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों से संक्रमण की नई लहर का अंदेशा बन गया है। सरकार आने वाले दिनों में कुछ सख्त कदम उठा सकती है। (Corona) पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी कम हो गए थे। लेकिन पिछले दो सप्ताह से नए मामलों में फिर बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है।
(Corona) एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये स्थिति लोगों का आवागमन बढ़ने और एहतियातों के प्रति लापरवाह होने से बनी है। जिस तरह अब सब कुछ अनलॉक हो गया है उससे लोगों में ये धारणा बन रही है मानों कोरोना खत्म हो गया है। सोशल दूरी, मास्किंग और हाथ साफ़ करने जैसे सामान्य से एहतियात भी लोग अब भूलते जा रहे हैं।
महाराष्ट्र के कोरोना टास्क फ़ोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी का कहना है कि किसी को लापरवाह कतई नहीं होना चाहिए। अभी संकट बना हुआ है। अब तो अमेरिका में डबल मास्किंग की जरूरत महसूस की जा रही है। डॉ जोशी का कहना है कि भले ही दिखने में पहले की अपेक्षा मामले कम लग रहे हों लेकिन ये खुश होने की बात नहीं है।