बलौदाबाजार। (Corona took the life of the doctor) कोविड वार्ड में तैनात डॉक्टर की आज सुबह मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान ही डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसकी सूचना उन्होंने वहां मौजूद साथी कर्मचारियों को दी। फिर अस्पताल में ही आराम करने चले गए। सुबह ड्यूटी चेंज करने का समय हुआ तो स्टॉफ ने डॉक्टर को जाकर जगाने की कोशिश की। लेकिन डॉक्टर बेड पर बेसुध पड़े हुए थे, और उनकी सांसे थम चुकी थी।
(Corona took the life of the doctor) जानकारी के मुताबिक डॉ शैलेंद्र साहू बलौदाबाजार के कोविड अस्पताल के इंजार्ज थे। रविवार की शाम ड्यूटी के दौरान उन्हें पता चला कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। (Corona took the life of the doctor) तो उन्होंने तत्काल नर्सों से कहकर अस्पताल में आराम करने चले गए, साथ ही उन्होंने कहा कि कोई उनको डिस्टर्ब ना करें। आज सुबह जब शिफ्ट चेंज होने लगी, को स्टाफ उन्हें उठाने के लिए पहुंचा।
Chhattisgarh: कब खुलेंगे स्कूल और कॉलेज? 20 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में होगा फैसला….
बेड पर वो बेसुध पड़े हुए थे। स्टॉफ ने तत्काल वहां मौजूद दूसरे डॉक्टर को इसकी सूचना दी, लेकिन तब तक इनकी मौत हो चुकी थी। 40 साल के डाक्टर शैलेंद्र पूरे कोरोना काल में कोविड हास्पीटल में ही तैनात रहे। डाक्टर शैलेंद्र की मौत के बाद क्षेत्र में काफी लोग शोक संतप्त हैं।
Corona took the life of the doctor: कोरोना से डॉक्टर की मौत, रविवार की शाम ड्यूटी के दौरान रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अस्पताल में ही आराम की बात कही, सुबह बेसुध हालत में मिले, थम चुकी थी सांसे