
बीजापुर. भोपालपटनम इंद्रावती तीमेड का जल स्तर बढ़कर 12.130 मीटर 17 मीटर पहुंच चुका है. पानी लगातार खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। दर्जनों अंदरूनी इलाकों से जिला मुख्यालय का संपर्क टूट चुका है, धनोरा, सोमनपल्ली, चेरपाल, मोदकपाल , ओर पटनम इलाके का जलावागु उफान पर है।
तारलागुडा रोड पर चिंतावगु नाले के दोनों ओर सड़क पर लबालब पानी भरा है. जिसकी वजह से तेलंगाना- छत्तीसगढ़ आवागमन बाधित हो चुका है. क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी स्वयं प्रशासनिक टीम के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा कर रहे हैं।
जिले में अब तक 714.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई हैं. इस में सर्वाधिक वर्षा 1174.4 मिमी ओसत वर्षा दर्ज की गई है, भु. अभिलेख शाखा से यह जानकारी मिली हैं.