Chhattisgarh

Corona: स्वास्थ्य विभाग की शीर्ष अधिकारी को कोरोना, आज सुबह रिपोर्ट आई पॉजिटव, अन्य अधिकारी में दिखे कोरोना के लक्षण

रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना ने शीर्ष अधिकारियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अब तक कई बड़े नेता और अधिकारी इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले कोरोना संक्रमित पाई गई है।

(Corona) रात को उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को फोन कर बुखार होने की जानकारी दी थी। और सुबह संक्रमित पाई गई। (Corona)  वहीं स्वास्थ्य संचालनालय के एक अन्य अधिकारी में कोविड-19 के लक्षण दिखे हैं।

Corona से सख्त हुई सरकार, बंद हुआ ये राज्य, जानें कब तक रहेगा लागू

गौरतलब है कि मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रेणु जी. पिल्लै 1991 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें अगस्त 2020 में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। उससे पहले उन्हें एसीएस चिकित्सा शिक्षा और प्रशासन अकादमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी मिली थी।

Related Articles

Back to top button