देश - विदेश

Corona: तीसरी लहर की दस्तक ! इन 5 राज्यों ने बढ़ाई चिंता, अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर त्योहारों के महीनों, रहे सावधान

नई दिल्ली।  (Corona) देश के 5 राज्यों में 10 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव मामले हैं. जिनमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम और कर्नाटक शामिल है. सरकार की ओर से तीसरी लहर को देखते हुए करीब 5 लाख ऑक्सीजन बेड तैयार कर लिए गए हैं. राज्यों में 8.36 लाख अस्पताल के बेड तैयार कर लिए गए हैं. 9.69 लाख आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं. जबकि देशभर में 4.86 लाख ऑक्सीजन बेड हैं. इसी तरह 1.35 लाख आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं.

देश में कोरोना को लेकर नहीं खत्म हुई चुनौती

(Corona) स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना को लेकर चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है. कुछ हद तक, हम कहते हैं कि हम कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित नहीं कर सके हैं. हमें निरंतर प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 5 राज्यों (केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम और कर्नाटक) जहां पर 10,000 से अधिक एक्टिव मामले हैं.

देश में कुल पॉजिटिविटी रेट पिछले हफ्ते लगभग 1.68%

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश में कुल पॉजिटिविटी रेट पिछले हफ्ते लगभग 1.68% रही, जबकि पहले यह 5.86% थी. उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और असम में कुछ जिलों सहित 28 जिले ऐसे हैं, जिनमें पॉजिटिविटी रेट 5% और 10% के बीच है, यानी उच्च संक्रमण दर. जबकि 34 जिले ऐसे हैं जहां पर 10% से अधिक की वीकली पॉजिटिविटी रेट सामने आ रहे हैं.

Kawardha में हुए हिंसा व पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही पर भाजपा युवा मोर्चा आक्रोशित, मंत्री मोहम्मद अकबर व मुख्यमंत्री पुतला फूंका

अभी 2.44 लाख एक्टिव केस

(Corona) स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में अब तक कोरोना के 3.39 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस समय देशभर में 2.44 लाख एक्टिव केस हैं. 

उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन केरल में अभी भी सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना मामलों में केरल में सबसे अधिक 50% से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं जबकि महाराष्ट्र में 15.06%, तमिलनाडु में 6.81% और मिजोरम में 6.58% मामले आ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 5% से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों में मिजोरम सबसे आगे हैं. मिजोरम में 21.64% और केरल में 13.72% पॉजिटिविटी रेट है. इसके बाद सिक्किम, मणिपुर और मेघालय का नंबर है.

अब तक 92.77 करोड़ डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि भारत में अब तक 92.77 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं. पहली डोज कवरेज का राष्ट्रीय औसत अब 71 प्रतिशत हो गया है. लक्षद्वीप, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में पहले डोज की खुराक सभी को दे दी गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने त्योहारी सीजन में लोगों को ज्यादा सावधान रहने को लेकर चेताते हुए कहा कि भारत सरकार का कहना है कि अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर त्योहारों के महीनों हैं और इस दौरान लोग सावधान रहें. मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि त्योहारी सीजन में लोग सतर्क रहें. मास्क लगाना बहुत जरूरी होगा. टीकाकरण एक ढाल की तरह है.

Related Articles

Back to top button