रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है। मगर हर रोज मौत के डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया प्रदेश में 1110 नये मरीज मिले, वहीं 1314 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए। (Corona) प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 211644 पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अभी 18577 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से 17 मरीजों की मौत हुई है।
Mungeli: अचानक क्यों वन परिक्षेत्र में मचा हड़कंप, देखिए
(Corona) जानकारी के मुताबिक कोरबा में 163, जांजगीर में 136, रायगढ़ में 126, राजनांदगांव में 103, रायपुर में 79, दुर्ग में 64 , बालोद में 31, बेमेतरा में 17, कबीरधाम में 14, रायपुर में 79, धमतरी में 9, बलौदाबाजार में 16, महासमुंद में 29, गरियाबंद में 6, बिलासपुर में 77, मुंगेली में 6, जीपीएम में 4, सरगुजा में 41, कोरिया में 24, सूरजपुर में 34, बलारमपुर में 3, जशपुर में 10, बस्तर में 15, कोंडागांव में 16, दंतेवाड़ा में 25, सुकमा में 7, कांकेर में 36, बीजापुर में 16 नये केस सामने आए हैं।
MP: लव जिहाद पर एमपी सरकार सख्त, जल्द बनेगा कानून, मिलेगी 5 साल की सख्त सजा, गृहमंत्री ने कही ये बात