Chhattisgarh में डरा रहा कोरोना, आज मिले 15084 नए मरीज, 215 मरीजों की मौत

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में आज कोरोना के 15084 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 14977 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।(Chhattisgarh) जबकि इलाज के दौरान 215 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।
आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें रायपुर से 1394, बिलासपुर से 1296, दुर्ग से 1183, रायगढ़ से 1085, कोरबा से 1036, जांजगीर-चांपा से 893, बलौदाबाजार से 880, राजनांदगांव से 789, सरगुजा से 582, कबीरधाम से 559, कांकेर से 518, मुंगेली से 501, महासमुंद से 491, बालोद से 456, जशपुर से 452, धमतरी से 423, कोरिया से 418, सूरजपुर से 395, बेमेतरा से 357, बलरामपुर से 345, गरियाबंद से 340, बस्तर से 213, कोंडागांव से 153, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 153, दंतेवाड़ा से 94, सुकमा से 35, नारायणपुर से 33, बीजापुर से 13 मरीज शामिल हैं।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 67 हजार 446 हो गई है। जिसमें से 1 लाख 21 हजार 352 एक्टिव मामला है। वहीं 5 लाख 38 हजार 558 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 7536 मरीजों की मौत हो चुकी है।