सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच सारगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े कोरोना पॉजिटिव मिली है. उनके पति गनपत जांगड़े की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि आज सारगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव भी हुआ. जिसमें विधायक उत्तरी जांगड़े भी शामिल हुई थी.
विधायक ने अपने फेसबुक के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव होने की जानकरी दी है. साथ ही उन्होंने ने ये भी कहा कि जो भी उनके संपर्क में आये हैं वो सभी कोरोना टेस्ट करा लें.