रायपुर। (Corona Rescue) राज्य में बढ़ती ठंड और प्रदूषण को देखते हुए कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए विशेषज्ञ लगातार सभी को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
(Corona Rescue) राजधानी रायपुर की प्रसिद्ध स़्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सरिता दुबे इस समय गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती महिलाओं को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दे रही हैं।
Chhattisgarh: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- विचारधारा पर काम करने वाला एक मात्र दल भारतीय जनता पार्टी
उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाएं और (Corona Rescue)उनके परिजन जब भी बाहर जाएं मास्क जरूर लगाएं,भीड़ में न जाएं और दूसरों से 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें।
ऐसे समय में उन्हे अपने शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बनाए रखनी है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमित शिशुवती माताएं, शिशुओं को पूरी सावधानी बरतते हुए मास्क लगाकर और हाथ अच्छी तरह से धोकर स्तनपान करा सकती हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में अक्टूबर और नवंबर माह में कोरोना के कम आंकड़े दर्ज किए गए हैं. कुछ दिनों से राजधानी रायपुर में भी कोरोना के मरीज 200 से कम आ रहे हैं। लेकिन त्यौहारी सीजन में मार्केट में भीड़ और बढ़ती ठंड से कोरोना के मामले अधिक बढ़ सकते हैं।
ऐसे में विशेषज्ञ लोगों से भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह लगातार दे रहे हैं। साथ ही ऐसे स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रहे हैं। जिससे से कोरोना पर काबू पाया जा सके।