Corona: राहत भरी खबर, आज प्रदेश में मिले 1 हजार से कम मरीज, 7 मरीजों की मौत, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

रायपुर। (Corona) पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक हजार से कम मरीज सामने आए हैं। आज प्रदेश में कोरोना के 953 मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल एक्टिव केस 16,558 है। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 2.67 लाख के करीब पहुंच गई है। (Corona) आज 7 कोरोना से 7 मरीजों की मौत हो गई है।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता का हंगामा, देखिए ये वीडियो

(Corona) स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक रायपुर में आज सबसे ज्यादा 128 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 84, राजनांदगांव में 73, बालोद में 45, बेमेतरा में 14, कबीरधाम में 22, धमतरी में 32, बलौदाबाजार में 21, महासमुंद में 38, गरियाबंद में 13, बिलासपुर में 52, रायगढ़ में 81, कोरबा में 55, जांजगीर में 82, मुंगेली में 4, जीपीएम में 9, सरगुजा में 41, कोरिया में 37, सूरजपुर में 38, बलरामपुर में 22, बस्तर में 6, कोंडगांव में 19, दंतेवाड़ा में 8, सुकमा में 0, काकेर में 09, नारायणपुर में0, बीजापुर में 1 नये मरीज मिले हैं।

Chhattisgarh: दो सालों में उद्योगों की स्थापना के लिए प्रदेश में 103 एमओयू, 42 हजार करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्तावित, इतने हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

रायगढ़-धमतरी में आज 2-2 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है, वहीं बालोद, बेमेतरा, सूरजपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

Exit mobile version