छत्तीसगढ़जगदलपुर

अब तक शुरू नहीं हुआ अमृत मिशन योजना का काम, 24 घंटे पानी देने का लक्ष्य क्या रह जायेगा सपना

मनोज जंगम@जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में अमृत मिशन योजना का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। गर्मी बीतने को है  इस वर्ष भी केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत 24 घंटे पानी की सप्लाई शहरवासियों को नहीं मिल पाएगी। 

जगदलपुर में साल 2016 में अमृत मिशन योजना का काम शुरू किया गया था शहर में 117 करोड़ रुपए खर्च कर 24 हजार परिवारों को 24 घंटे पानी देने का लक्ष्य बीएमइस योजना के तहत रखा गया था। पूर्व में नागपुर की गोंडवाना कंस्ट्रक्शन कंपनी को अमृत मिशन योजना का टेंडर प्राप्त हुआ था भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद कंपनी ने काम छोड़ दिया था। 

विवाद हाईकोर्ट पहुंच गया  इसके बाद नए सिरे से रिटेंडर कर दूसरी कंपनी को जगदलपुर में अमृत मिशन योजना का काम सौंपा गया अमृत मिशन योजना के नोडल अधिकारी अजीत कुमार तिग्गा ने बताया अब तक शहर में 70 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है 31 मार्च का लक्ष्य को पूरा कर लेना था लेकिन 6 महीने का एक्सटेंशन नई कंपनी को दिया गया है  नई कंपनी को अगले 3 महीने में काम पूरा करना होगा। अधिकारियों ने सितंबर तक काम पूरा होने की उम्मीद जताई है लेकिन शहर में जिस गति से अमृत मिशन योजना का काम चल रहा है उम्मीद कम ही है कि नई कंपनी काम पूरा कर पाएगी।  

Related Articles

Back to top button