देश - विदेश
Corona Omicron: राज्य में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस, आयरलैंड से वापस लौटा था शख्स

हैदराबाद। (Corona Omicorn) कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश में तेजी से पैर पसार रहा है. आंध्रप्रदेश में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. आयरलैंड से वापस लौटे 34 वर्षीय विदेशी यात्री में इसकी पुष्टि हुई है. इसके साथ ही भारत में कुल 34 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पहचान हो चुकी है.
बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 34 केस मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 17, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 2 और कर्नाटक में दो केस मिले हैं. मुंबई में ओमिक्रॉन के केस आने के बाद महाराष्ट्र सरकार एक्शन में आ गई है. यहां 11-12 दिसंबर के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा रैली, जुलूस और मोर्चाओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.