देश - विदेश

Corona Omicron: राज्य में ओमिक्रॉन विस्फोट, एक दिन में 31 नए केस, इतनी पहुंची संक्रमितों की संख्या, नए साल के जश्न पर प्रतिबंध

मुंबई।  महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक दिन में 31 नए मामले सामने सामने हैं. 31 नए मामलों में मुंबई से 27, ठाणे से 2, पुणे रूलर से 1 और अकोला से एक मरीज मिला है. इस तरह राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 141 हो गई है. वहीं, मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 922 नए केस सामने आए और 2 मरीजों की मौत हुई है.

नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध

इससे पहले महाराष्ट्र कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BMC आयुक्त ने नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है. इसमें खुली या बंद जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने की मनाही है. यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो गया है. इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन में सभी सार्वजनिक स्थानों पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल के लिए 50% क्षमता प्रभावी हो गई है.

Raipur: राजधानी में फिर चाकूबाजी, पबजी खेलकर घर लौट रहे युवक पर हमला और लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

शादी में 100 लोगों को अनुमति

सरकार की ओर से यह भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों में भी मौजूद लोगों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए और खुली जगह में यह संख्या 250 से अधिक या स्थान की क्षमता का 25% जो भी कम हो, से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान क्षमता के सिर्फ 25% लोगों को शामिल होने की इजाजत होगी.

Related Articles

Back to top button