देश - विदेश

Corona Omicron: बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए 10 राज्यों में केंद्रीय दल तैनात, ओमिक्रॉन के मामले 400 के पार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ओमिक्राॅन समेत कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केरल,महाराष्ट्र और मिजोरम समेत 10 राज्यों में केंद्रीय दल तैनात किए हैं, जो प्रतिदिन शाम को अपनी रिपोर्ट देंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक , बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब में केंद्रीय दल तैनात किए गए। ये दल प्रतिदिन शाम सात बजे रिपीट सात बजे अपनी रिपोर्ट देगें।

बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन (Corona Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन ने 400 का आंकड़ा पार कर दिया है। मार्च 2020 के बाद से कोविड संक्रमण दर 98.40 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Chhattisgarh: पूर्व सीएम के भांजे समेत 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 23 दिसंबर को हुई मतगणना में की थी जमकर तोड़फोड

वर्तमान में भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 415 मामले हैं और कई राज्यों में प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में नाइट कर्फ्यू और बड़े समारोहों पर सीमित संख्या में लोगों को मौजूद होने का निर्देश जारी किया गया है.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में कुल 7,189 नए कोविड मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संख्या बढ़कर 3,47,79,815 पहुंच गया है।पिछले 24 घंटों में 7,286 लोगों के ठीक होने की पुष्टि हुई है, जिससे यह संख्या 3,42,23,263 हो गई है।पिछले 41 दिनों से पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से भी कम है।

Related Articles

Back to top button