Uncategorized

Corona: अब ये भारतीय गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव, ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट’ में संक्रमित होने वाले चौथे खिलाड़ी

नई दिल्ली। (Corona) बड़े भाई यूसुफ पठान के बाद अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाद रहे इरफान पठान भी कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं.

(Corona)  इरफान पठान ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. इरफान चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इरफान पठान ने अपने ट्विटर पर लिखा कि बिना किसी लक्षण के मैं कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने खुद को आइसोलेट करते हुए घर में ही क्वारंटीन कर लिया है. (Corona) पिछले कुछ समय में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे आग्रह करता हूं कि वह अपना कोरोना टेस्ट कराएं. सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.

गौरतलब है कि इससे पहले पहले भारतीय बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने रविवार को कहा था कि वो कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं और इस समय होम क्वारंटीन में हैं. वह ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट’ में संक्रमित होने वाले तीसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बन गए थे. उनसे पहले शनिवार को सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय ऑल राउंडर यूसुफ पठान भी कोविड-19 पॉजिटिव आये थे.

Related Articles

Back to top button