मध्यप्रदेश

Corona: लगेगा नाइट कर्फ्यू, राज्य में होने जा रहा बड़ा ऐलान, सरकार ने लिया सख्त फैसला

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) महामारी से महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर आज फैसला ले सकते हैं। वहीं गुरूवार को मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ बैठक की और रात आठ बजे जनता को संबोधित किया।

बढ़ते कोरोना(Corona)  के मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सीमा से लगे बुरहानपुर, खंडवा, छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, बालाघाट, धार आदि जिलों में रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। शुक्रवार को होने वाली बैठक में इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू को लेकर फैसला किया जाएगा।

गौरतलब है कि(Corona)   केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 16,577 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 120 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। 16,577 दैनिक मामलों के साथ अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1,10,63,491 हो गया है।

Related Articles

Back to top button