छत्तीसगढ़मुंगेली

अजय साहू ने कलेक्टर से कहा – जांच अधिकारी दोषियों को बचा रहे,प्रशासनिक अधिकारियों से पुनः जांच की मांग


मुंगेली :- मुंगेली जिले के जरहागांव स्थित हाईस्कूल का मामला फिर से गर्मा गया। बता दें कि मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत वहां के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया है। इसके एवज में ट्रांसपोर्ट के नाम पर 58 छात्राओं से 100-100 रूपये अवैध उगाही किया गया था। जिसकी शिकायत युवा कांग्रेस नेता अजय साहू द्वारा 6 दिसम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष लिखित में की गई थी। इसके बावजूद आजतक इस मामले में दोषियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा इस मामले की जांच कराई गई है। जिसमें उनके द्वारा संतुष्ट नहीं होने की बात की गई हैं। इस जाँच में छात्राओं के ऊपर दबाव बना दोषियों को बचाने और इस मामले में लिपापोती करने का आरोप युवा कांग्रेस नेता ने लगाया है।शिकायत में उन्होंने यह भी कहा है कि कार्रवाई की बजाय मामले को दबाने के प्रयास में लगे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीन रवैय्ये के वजह से पालकों में भी आक्रोश है। उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार की छवि इस तरह के कृत्यों की वजह से धुमिल हो रही है। यही वजह है कि अब इस मामले की जाँच प्रशासनिक अधिकारियों से कराए जाने की मांग शिकायत कर्ता द्वारा की गई है।

कार्यवाही नही हुई तो होगा बड़ा आंदोलन

इधर कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में युवा कांग्रेस नेता अजय साहू ने युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button