देश - विदेश

Corona News Update: 154 दिन बाद राहत भरी खबर! पिछले 24 घंटों में 25,156 नए मामले, 437 मरीजों की मौत, पढ़िए स्वास्थ्य मंत्रालय की मेडिकल बुलेटिन

नई दिल्ली। (Corona News Update) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके 25,166 नये मामले दर्ज किये गये, जो 154 दिन में सबसे कम दैनिक मामले हैं।

देश में सोमवार को 88 लाख 13 हजार 919 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 55 करोड़ 47 लाख 30 हजार 609 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,166 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 22 लाख 50 हजार 679 हो गया है। इस दौरान 36 हजार 830 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 48 हजार 754 हो गयी है।

(Corona News Update) इसी अवधि में सक्रिय मामले 12,201 घटकर तीन लाख 69 हजार 846 रह गये हैं, जो पिछले 146 दिन में सबसे कम है। इस दौरान 437 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 32 हजार 079 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.15 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.51 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

(Corona News Update) महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1766 घटकर 65922 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5,811 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6195744 हो गयी है, जबकि 100 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 135139 हो गया है।

Related Articles

Back to top button