देश - विदेश

Corona News Update: बीते 24 घंटे में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सामने आए 3.52 लाख से अधिक केस, 2812 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली। (Corona News Update) भारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार चले गए हैं. यानी पिछले 5 दिनों में ही देश में 15 लाख नए कोरोना के केस सामने आए गए हैं. बीते 24 घंटे में भी भारत में रिकॉर्डतोड़ कोरोना के केस सामने आए हैं.

(Corona News Update) सोमवार को भारत में कुल 3.52 लाख कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, कुल एक्टिव केसों की संख्या 28,13,658 पहुंच चुका है. जबकि 2812 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी है.

(Corona News Update) जिसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 1,95,123 पहुंच गया है.  24 घंटे में 2,19,272 ठीक हुए है. अबतक 1,43,04,382 ने कोरोना को मात दे दी है.

Related Articles

Back to top button