देश - विदेश

सदर बाजार की बिल्डिंग में लगी आग, बाथरूम में फंसी दो बच्चियों ने गंवाई जान

राजधानी के सदर बाजार इलाके में एक घर में अचानक आग लग गई. घर के अंदर दो लड़की फंस गई थी. किसी तरह फायर ब्रिगेड के स्टाफ ने दोनों को घर से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि दोनों की दम घुटने से मौत हो चुकी है. एसी के कारण घर में आग लगने की बात बताई जा रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सदर बाजार थाना इलाके के सदर बस्ती स्थित अमानत हाउस में आग लगी थी. जिस बिल्डिंग में आग लगी थी. उसमें दो बच्चियों के फंसे होने की बात बताई गई. इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड के चार कर्मियों को बच्चियों के रेस्क्यू और आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया. 

आग लगने के बाद बाथरूम में बंद हो गई थी दोनों लड़की

बताया जाता है कि दोनों बच्चियां आग लगने के बाद बाथरूम में बंद हो गई थी. वहीं जिस कमरे में आग लगी थी, वह एक रिक्रिएशनल रूम था. उसमें एसी,  मिनी थिएटर और कई सारे सामान थे. आग लगने के कारण उस कमरे सहित पूरे फ्लोर में धुआं भर गया था. इस वजह फायरकर्मियों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.

Related Articles

Back to top button