Corona News Update: देश में बीते 24 घंटे में मिले 27 हजार नए मामले, 97.77 प्रतिशत लोग हुए स्वस्थ, पढ़िए रिपोर्ट

नई दिल्ली। (Corona News Update) देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के लगभग 27 हजार नए मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि देश में अभी तक 82.65 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.77 प्रतिशत दर्ज की गयी है जो मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है।

मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 26 हजार 964 नए संक्रमित व्यक्ति सामने आयें है। फिलहाल 3,01,989 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार आज सुबह सात बजे तक कुल 82 करोड, 65 लाख 15 हजार 754 टीके दिये जा चुके हैं।

(Corona News Update) पिछले 24 घंटों में कुल 15,92,395 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 55 करोड ,67 लाख 54 हजार 282 कोविड जांच की जा चुकी है।

Chhattisgarh में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 4.29 लोगों को दिए गए डोज, जानिए जिलों का हाल

मंत्रालय ने बताया है कि(Corona News Update)  पिछले 24 घंटों में 34,167 रोगी संक्रमण से उबर गये हैं। अभी तक कुल 3,27,83,741 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 80 करोड़ 13 लाख 26 हजार 335 टीके दिये गये हैं। इसके अलावा 48 लाख टीके भेजने की प्रक्रिया में हैं।

राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों के पास 4,52,07,660 शेष हैं।

Exit mobile version