स्वाति मालीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, केजरीवाल के पीए विभव पर लगा है मारपीट का आरोप

नई दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल के आवास पर गुरुवार दिल्ली पुलिस के अधिकारी पहुंचे। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और उत्तरी जिले के एडिशनल डीसीपी स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंचे। स्वाति मालीवाल सोमवार को सिविल लाइन्स पुलिस थाने पहुंची थीं और आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ 'मारपीट' की। हालांकि उन्होंने इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं इस मामले के एक दिन बाद मंगलवार आप सांसद संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि मालीवाल के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मामले का संज्ञान लिया है और जल्द सख्त कार्रवाई करेंगे।

वहीं लखनऊ पहुंचे सीएम केजरीवाल और संजय सिंह के साथ जब विभव की तस्वीर सामने आई उसके बाद बीजेपी ने जमकर हमला बोला। सीएम केजरीवाल से इससे जुड़ा सवाल भी पूछा गया। एक दिन पहले बीजेपी के नेताओं और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सांसद स्वाति मालीवाल से जुड़ी घटना की जांच की मांग करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के निकट प्रदर्शन किया।

Exit mobile version